ISRO recruitment: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी ISRO में असिस्टेंट, ड्राइवर, फायरमैन और कुक के 16 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आज यानी 1 अप्रैल से आवेदन शुरू हो रहे हैं। कैंडिडेट्स vssc.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं।
पढ़ें :- UPSC Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग ने 111 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
पद
- असिस्टेंट- 2
- ड्राइवर- 10
- फायरमैन- 3
- कुक- 1
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- असिस्टेंट- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन, हिंदी टाइपिंग, कंप्यूटर की नॉलेज।
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- 10वीं पास, LVD लाइसेंस होना चाहिए, 3 साल का एक्सपीरियंस।
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- 10वीं पास, HVD लाइसेंस होना चाहिए, 5 साल का एक्सपीरियंस।
- फायरमैन- SSLC/ SSC पास
- कुक- SSLC/ SSC पास, 5 साल का एक्सपीरियंस
सैलरी
- असिस्टेंट- 25,500- 81,100 रुपए
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- 19,900- 63,200 रुपए
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- 19,900- 63,200 रुपए
- फायरमैन- 19,900- 63,200 रुपए
- कुक- 19,900- 63,200 रुपए
एज लिमिट
- असिस्टेंट- 18 से 28 साल
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- 18 से 35 साल
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- 18 से 35 साल
- फायरमैन- 18 से 25 साल
- कुक- 18 से 35 साल
सिलेक्शन प्रोसेस
- असिस्टेंट- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- लाइट व्हीकल ड्राइवर- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- हैवी व्हीकल ड्राइवर- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
- फायरमैन- मेडिकल एग्जामिनेशन, रिटन टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
- कुक- रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट vssc.gov.in पर जाएं। होमपेज पर “Register” या “New Registration” पर क्लिक करें। अप्लाई नाउ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।