पटना। पटना। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया है। इस बजट को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। विपक्ष का कहना है कि इस बजट में सिर्फ सरकारी प्रतिष्ठानों और कंपनियों को बेचा जा रहा है। वहीं, इसको लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि, यह बजट देश बेचने वाला बजट है यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी। रेल,रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,लाल किला, बीएसएनएल, एलआईसी बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक,बंदरगाह,बिजली लाइनें,राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम,तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई सडयंत्र है।
यह देश बेचने वाला बजट है।यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी।रेल,रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,लाल किला, BSNL,LIC बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक,बंदरगाह,बिजली लाइनें,राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम,तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2021
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
आपको बता दे कि बहुत कम सीटों के अंतर से बिहार में सरकार बनाने से चुके पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के राजनीति के एक उभरतें चेहरे है। विपक्ष के अवाज को मुखर करने का काम जिस तरीकें से तेजस्वी ने बिहार में किया है वो बेहद शानदार है। बिहार के विपक्ष के अवाज को रोड पर उतरकर रखना हो या ट्वीट करके कहना हो ये कभी पीछे नहीं हटतें। अभी हाल में बिहार में छात्रों के आन्दोलन के दौरान इनका वहां के स्थानिय जिलाधिकारी से बात करने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।