Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Jaat trailer release: एक बार फिर एक्शन स्टाइल में लौटे सनी देओल, रिलीज हुआ जाट का ट्रेलर

Jaat trailer release: एक बार फिर एक्शन स्टाइल में लौटे सनी देओल, रिलीज हुआ जाट का ट्रेलर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

jaat trailer release: ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल एक बार फिर अपने एक्शन स्टाइल में लौटे हैं. इस बार वो फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें सनी देओल का वही दमदार अंदाज देखने को मिला जो फैंस सालों से पसंद करते आए हैं. ट्रेलर में उनकी एंट्री से लेकर हर डायलॉग तक पावरफुल फील देता है.

पढ़ें :- Arti Singh Pregnancy: इशारों इशारों में भाई कृष्णा अभिषेक ने कही आरती की प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ी बात, देखें वीडियो

इस फिल्म में रणदीप हुड्डा (Actor Randeep Hooda) भी लीड रोल में हैं और ट्रेलर देखकर लगता है कि उन्होंने अपने किरदार को दिल से निभाया है. सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा की जोड़ी एक अनोखा कॉम्बिनेशन लग रही है जो स्क्रीन पर ताजगी लाती है. ट्रेलर में दोनों के किरदार अलग-अलग बैकड्रॉप से हैं लेकिन जब एक साथ आते हैं तो पूरी कहानी का टोन बदल जाता है.

JAAT Trailer | Sunny Deol | Randeep Hooda | Viineet Kumar Siingh | Gopichand Malineni | Thaman S

‘जाट’ को डायरेक्ट किया है गोपीचंद मलीनेनी ने. वह साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्शन पैक्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड में एक देसी और रॉ फील वाली फिल्म बनाई है जिसमें ना सिर्फ एक्शन है, बल्कि एक लोकल टच भी है जो ऑडियंस को और कनेक्ट करेगा. ट्रेलर में गांव का बैकग्राउंड, खून-खराबा, बदला और जोरदार डायलॉग्स सब कुछ दिखाया गया है.

 

पढ़ें :- Mouni Roy New Look Viral: Mouni Roy का नया लुक देख भड़के लोग, कहा - 'सर्जरी की दुकान'
Advertisement