Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वक्फ संशोधन विधेयक के लिए गठित जेपीसी के अध्यक्ष होंगे जगदंबिका पाल, लोकसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी

वक्फ संशोधन विधेयक के लिए गठित जेपीसी के अध्यक्ष होंगे जगदंबिका पाल, लोकसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) विधेयक (Wakf Amendment Bill) को लेकर संसद के दोनों सदनों में काफी हंगामा मचा था। इसके बाद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने इस विधेयक को जांच के लिए संसद की संयुक्त समिति (JPC ) को भेज दिया। अब खबर है कि भारतीय जनता पार्टी सांसद जगदंबिका पाल (Bharatiya Janata Party MP Jagdambika Pal) इस समिति के प्रमुख होंगे। इस विधेयक की जांच जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) की अध्यक्षता में होगी।

पढ़ें :- मोदी जी, बिहार में महा जंगलराज पर कृप्या दो शब्द तो कह दीजिए कि यह सब प्रभु की मर्जी से हो रहा है : तेजस्वी यादव

 JPC  में कुल 31 सदस्य

लोकसभा में विपक्ष ने इस विधेयक के प्रावधानों को विरोध किया है। इसके बाद केंद्र सरकार ने इस विधेयक को जांच के लिए संसद की संयुक्त समिति को भेजा। आपको बता दें कि संसद की संयुक्त समिति में कुल मिलाकर 31 सदस्य हैं। इनमें से 21 सदस्य लोकसभा तो 10 सदस्य राज्य सभा से हैं। संसद के अगले सत्र में संयुक्त समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। बीते शुक्रवार के संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) ने लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक (Wakf Amendment Bill) को पेश किया था। अधिकारियों का कहना है कि जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) की अध्यक्षता में संयुक्त समिति द्वारा जल्द ही एक औपचारिक अधिसूचना जारी की जा सकती है।

 

लोकसभा सदस्य : जगदंबिका पाल, डॉ, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप शाक्य, अभिजीत गंगोपाध्याय, डी.के. अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, डॉ. मोहम्मद जावेद, मोहिबुल्लाह, कल्याण बनर्जी, ए. राजा, लावु श्री कृष्ण देवरायलु, दिलेश्वर कामेत, अरविंद सावंत, सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत म्हस्के, अरुण भारती, असदुद्दीन ओवैसी हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी, बोले-नवादा में महादलितों का पूरा टोला जलाना, बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर कर रहा है उजागर

राज्य सभा सदस्य : बृज लाल, मेधा कुलकर्णी, गुलाम अली, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, डॉ. सईद नसीर हुसैन, मोहम्मद नदीमुल हक, वी. वियसाई रेड्डी, एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, संजय सिंह, डॉ. धर्मस्थल वीरेंद्र हेगड़े हैं।

Advertisement