Jagjit Singh Death Anniversary: जाने माने फेमस गजल किंग जगजीत सिंह (Jagjit Singh) आज हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन उनकी गजलों के चलते आज भी वो बच्चे बच्चे के जहन में जिंदा हैं। आज ही के दिन 10 अक्टूबर, 2011 को जगजीत सिंह (Jagjit Singh) ने दुनिया को अलविदा कहा था। जगजीत सिंह की आवाज में वो खनक थी, जो सीधे लोगो के दिलों में बस जाती थी।
पढ़ें :- PM मोदी ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, बोले- फर्जी कहानियों का सच सामने आ ही जाता है...
जगजीत सिंह (Jagjit Singh) ने भारतीय संगीत की लेजेंडस में गिना जाता है। वैसे तो जगजीत सिंह का करियर ज्यादा समय तक नहीं चला, लेकिन जितना भी चला वह बेहद ही बेहतरीन और यादगार रहा।
आपको बता दें दुनिया भर में आज भी जगजीत सिंह (Jagjit Singh) के करोड़ो फैंस हैं यहां तक उनके कई फैंस ने उन्हे याद कर जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए’ की धुन पर अपना शोक जताया था।
आज जगजीत सिंह की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर हम आज आपको उनकी उन पांच गजलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आज भी ये दिग्गज गजलकार अपने प्रशंसकों के बीच जीवित हैं। नीचे देखे जगजीत सिंह (Jagjit Singh) की टॉप 5 गजलें…
जगजीत सिंह (Jagjit Singh) की टॉप 5 गजलें
पढ़ें :- बॉसी लुक में काजोल ने शेयर की हॉट पिक्चर्स, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन