Jai Kumar Singh (Jaiki) jeevan Parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जनपद (Fatehpur District) की जहानाबाद विधानसभा सीट (Jahanabad Assembly Seat) से अपना दल (सोनेलाल) टिकट पर यहां से जय कुमार ‘जैकी’ Jai Kumar Singh (Jaiki) पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। 2017 में अपना दल (Soney lal) से जय कुमार सिंह ‘जैकी’ ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मदन गोपाल वर्मा (Madangopal Verma) को 47606 वोटों के मार्जिन से हराया था। जय कुमार सिंह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) में जेल और लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री हैं।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
ये है पूरा सफरनामा
नाम- जय कुमार सिंह (जैकी)
निर्वाचन क्षेत्र – 238, जहानाबाद विधानसभा सीट
जिला – फतेहपुर,
दल – अपना दल (सोनेलाल)
पिता का नाम- स्व. राम आसरे
जन्म तिथि- 10 जनवरी, 1969
जन्म स्थान- जद्दूपुर
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी (कुर्मी)
शिक्षा- स्नातक
पत्नी का नाम- सुशीला सिंह
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- कृषि, उद्योग
मुख्यावास-ग्राम-जद्दूपुर, पोस्ट- बसन्त खेड़ा, जिला-फतेहपुर
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
मार्च, 2017 राज्यमंत्री, कारागार, लोक सेवा प्रबन्धन ( योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल)