जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले (Dausa District) के लालसोट कस्बे (Lalsot Town) में महिला डॉक्टर ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बता दें कि डॉक्टर के खिलाफ बीते सोमवार को उसके प्राइवेट अस्पताल में एक गर्भवती की मौत हो गई थी। इसके बाद इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि संभवत: 42 वर्षीय डॉक्टर अर्चना शर्मा ने मामला दर्ज होने के बाद ‘दहशत’ में यह कदम उठाया गया है।
पढ़ें :- Cash for Vote : महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले 'कैश कांड' में फंसे विनोद तावड़े, अब तक 3 FIR, 9 लाख कैश जब्त
इस घटना के बाद सूबे के चिकित्सक अपने साथ की आत्महत्या के बाद विरोध में उतर आए हैं। डॉक्टरों ने जयपुर के सभी प्राइवेट अस्पतालों में हड़ताल की घोषणा की है। राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (Rajasthan Medical College Teachers Association) और जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (Jaipur Association of Resident Doctors) ने भी आत्महत्या के लिए ‘कथित तौर पर उकसाने वाले दोषियों’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दौसा के पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि अर्चना ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि गर्भवती महिला की मौत सामान्य प्रक्रिया के दौरान ही हुई थी। उन्होंने बताया कि महिला ने सुसाइड नोट (Suicide Note) में डॉक्टर ने निर्दोष डॉक्टरों को परेशान न करने का अनुरोध किया है।
डॉक्टर पर पुलिस ने दर्ज की थी FIR
बता दें कि दौसा के लालसोट कस्बे (Lalsot Town) में डॉक्टर अर्चना शर्मा (Dr. Archana Sharma) के प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया था। पुलिस द्वारा डॉक्टर के खिलाफ लालसोट थाने में मामला दर्ज करने के बाद मामला शांत हुआ है।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी