Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jalsa Teaser : रोमांच,सस्पेंस और थ्रिलर की दिखी झलक, फिल्म का प्रीमियर 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर

Jalsa Teaser : रोमांच,सस्पेंस और थ्रिलर की दिखी झलक, फिल्म का प्रीमियर 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की नई फिल्म ‘जलसा’ (Jalsa) का टीजर शुक्रवार को रिलीज हो गया है। इसमें उनके साथ शेफाली शाह (Shefali Shah) भी होंगी। फिल्म ‘जलसा’ (Jalsa) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसका फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा चुका है। इसके बाद अब टीजर (Jalsa Teaser) के रूप में कहानी की हल्की सी झलक भी दिखा दी गई है। वीडियो रोमांच से भरा है। खूब सारा सस्पेंस है। थ्रिलर है।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

 

टीजर की शुरुआत एक गाड़ी से होती है, जो स्कूटी को टक्कर मार देती है। फिर विद्या बालन की आवाज आती है, ‘एक स्टोरी है, उस पर सही दिशा में काम करना है। इसके बाद शेफाली शाह दिखती हैं। दोनों ही बहुत सीरियस और सहमे हुए हैं। इकबाल खान की भी झलक दिखती है। बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘आजकल खबर छुपाने में ज्यादा फायदा है।

ये सुनकर विद्या गहरी सोच में डूब जाती हैं। फिल्म का टीजर ऑडियंस को उस दुनिया में लेकर जाता है, जो रोमांच से भरा हुआ है। ऐक्टिंग की हल्की-सी ही झलक है, लेकिन शानदार है। आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिरी इसकी कहानी क्या है?

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

18 मार्च को होगी स्ट्रीम
इस फिल्म का प्रीमियर 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर इंडिया और दुनियाभर के 240 देशों में होगा। इसका डायरेक्शन सुरेश त्रिवेणी ने किया है। उन्हें ‘तुम्हारी सुलू’ के लिए जाना जाता है। इस मूवी में भी विद्या बालन नजर आई थीं।

ये स्टार्स भी आएंगे नजर

‘जलसा’ की बात करें तो विद्या और शेफाली के साथ इसमें मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, शफीन पटेल, और सूर्या कसीभटला जैसे शानदार कलाकार हैं। विद्या बालन आखिरी बार ‘शेरनी’ फिल्म में दिखाई दी थीं, जो 2021 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। ‘जलसा’ के अलावा उनके पास एक अनाम फिल्म भी है, जिसकी डिटेल्स आना बाकी है।

Advertisement