Jammu and Kashmir: जम्मू संभाग के जिला रामबन में पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस अभियान में अलकायदा के एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि उसके पास से एक ग्रेनेड बरामद हुआ है। पुलिस अलकायदा के आतंकी से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
जानकारी के अनुसार, रामबन पुलिस ने विशेष सूचना पर कार्य करते हुए आतंकी अमीरुद्दीन खान को पकड़ा है। शुरूआती जांच में सामने आया कि अमीरुद्दीन आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ है और पश्चिम बंगाल के मशीता हाओरा का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से एक चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।