जम्मू। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सेन आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। मई 2018 से जून 2021 तक सुरक्षाबलों ने 630 आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर (630 terrorists killed in encounter) कर दिया है। बुधवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने ये जानकारी राज्यसभा में दी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 400 एनकाउंटर्स भी हुए, जिसमें 85 जवान शहीद हो गए।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
बता दें कि, ये जवाब केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Congress MP Digvijay Singh) के सवाल पर दिए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने लिखित बयान में कहा सरकार आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां पर सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए उपाय किए हैं।
देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़े कानून लागू किए गए हैं। साथ ही आतंकी संगठनों की चुनौती से निपटने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि जून 2021 तक पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर में 664 बार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमापार से गोलीबारी की गई है।