Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: BSF को मिली ​बड़ी सफलता, हथियारों से भरा बैग बरामद

Jammu and Kashmir: BSF को मिली ​बड़ी सफलता, हथियारों से भरा बैग बरामद

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सीमा पार से की जा रही एक और साजिश को बेनकाब कर दिया है। बीएसएफ ने सोमवार अखनूर में एक संदिग्ध बैग बरामद किया। जांच के दौरान इस बैग में चार पिस्टल, 100 कारतूस, आठ मैग्जीन, एक किलो निशाना पदार्थ (हेरोइन) और 2.75 लाख रुपये (नकली भारतीय मुद्रा) बरामद की गई।

पढ़ें :- BSNL एक बार रिचार्ज करने पर 425 दिन कॉलिंग अनलिमिटेड, डेटा की रहेगी भरमार

BSF की तरफ से बताया गया है कि एक विशिष्ठ इनपुट के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है। इसके बाद ही विशेष अभियान चलाया गया है। इनपुट मिलने के बाद बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान बीएसएफ को हथियारों से भरा हुआ एक बैग मिला। बता दें कि, सीमा पार से लगातार घुसपैठ कराने के साथ ही हथियारों का जखीरा भेजा जा रहा है।

लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता के आगे हर बार पाक की साजिश बेनकाब हो जा रही है। इससे पहले रविवार को जम्मू में एक आतंकी गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं हैं।

पढ़ें :- 'जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे विधानसभा चुनाव', उधमपुर में बोले PM मोदी
Advertisement