Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छुपे हुए हैं। इसको लेकर सुरक्षाबलों ने चारो तरफ से घेराबंदी कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों को कालबिल इलाके में संदिग्ध आतंकियों के छुपे होने की सूचना थी।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
इसके बाद से क्षेत्र में चेकिंग अभियान को शुरू किया गया। तभी जानकारी हुई कि आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं। इसक बाद सुरक्षाबलों ने पूरे घर की घेराबंदी कर दी। इसके साथ ही आने जाने पर वहां रोक लगा दी।
वहीं, अबभी तक आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। बता दें कि, श्रीनगर शहर और आसपास के इलाके में गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए वहां पर सुरक्षा व्यवसथा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। आये दिन लगातार सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा जा सके।