Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसको लेकर पूरे इलाके में तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी की जा रही है। दरअसल, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के रेडबुग मागम में आतंकियों के छूुपे होने की सूचना मिली थी।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। एक ठिकाने पर जब सुरक्षाबल पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। वहीं, अभी भी सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।