Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रखने के लिए सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 18 कंपनियों को तैनात करने का फैसला लिया है।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1800 सैनिकों को पुंछ और राजौरी जिले में तैनात किया जाएगा। राजोरी के ढांगरी गांव में आतंकी हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 11 लोग घायल हो गए थे।
बता दें कि, रविवार शाम और सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कुछ घंटों के भीतर ही हुए दो आतंकवादी हमलों में छह लोगों की मौत हो गई थी जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे। ताजा आतंकी हमले में राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में सोमवार सुबह एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट के बाद दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे।