Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटे हुए हैं। आतंकियों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे शोपियां (shopian) क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए हैं। वहीं, अभी तलाशी अभियान जारी है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चीरबाग द्रगाड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने चीरबाग द्रगाड गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और आतंकियों को मार गिराया।