Jammu and Kashmir: जम्मू—कश्मीर में आतंकी लगातार कायराना हरकत कर रहे हैं। आतंकियों ने रविवार शाम कुलगाम (Kulgama) में दो गैर स्थानिय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि, बीते कई दिनों से आतंकी लगातार इस तरह की कायराना हरकत को अंजाम देने में जुटी हुई है।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
शनिवार को भी आतंकियों ने यूपी और बिहार के लोगों को निशाना बनाया था। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने जिन्हें निशाना बनाया है वो गैर कश्मीरी हैं। बता दें कि, आतंकियों ने इससे पहले कश्मीरी पंडित दवा कारोबारी मक्खन लाल बिंदरू, बिहार के गोलगप्पे वाले वीरेंद्र पासवान, सिख शिक्षक सतिंदर कौर व जम्मू निवासी शिक्षक दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शनिवार को दो और रविवार को भी दो नागरिकों की हत्या के बाद मृतकों की संख्या आठ हो चुकी है।