नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल बस स्टैंड पर शनिवार आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। वहीं, इस हमले में आठ नागरिकों के घायल होने की सूचना है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस स्टैंड त्राल में आतंकवादियों ने एसएसबी के जवानों पर ग्रेनेड फेंका।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
गनीमत रही कि निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। वहीं, इस हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी कर दी है। एसपी अवंतीपोरा ने भी इस हमले में आठ नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की है।
घायलों की पहचान जावेद अहमद गनई निवासी त्राल, वली मोहम्मद राथर निवासी पानेर, अब्दुल्ला निवासी हाकीम, ताबिश निवासी पस्तूना, शाजदा निवासी पस्तूना, ताजा निवासी अमीराबाद, शहीना निवासी पौतूना और बिलाल नाइक के रूप में हुई है।