Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दन के दो सहयोगी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Jammu and Kashmir: आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दन के दो सहयोगी गिरफ्तार, हथियार बरामद

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir: जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों के इस अभियान के कारण घाटी में आतंकियों का सफाया होता जा रहा है। इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलवामा में खूंखार आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दन (Hizbul Mujahideen) आतंकवादियों के दो मददगारों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- ये चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है...जम्मू-कश्मीर में बोले अमित शाह

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकवादियों के मददगारों के पास से हथियार के साथ ही कई संदिग्ध सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस की तरफ से बताया गया है कि आतंकवादियों के दोनों मददगारों की पहचान मुजमिल आयूब भट्ट और सुरैल मंजूर मोहंद के तौर पर हुई है। दोनों शाहाबाद खारपोरा बाला लालगम अवंतीपोरा के रहने वाले हैं।

पुलिस प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है दोनों को साउथ कश्मीर जिले के अवंतीपोरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। दोनों हिज्जबुल मुजाहिद्दन (Hizbul Mujahideen) के आतंकियों के मददगार थे। इनके पास से AK-47 की 383 गोलियां, असलहे और संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों हिज्जबुल मुजाहिद्दन कमांडरों के संपर्क में थे। साथ ही हथियार को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में अहम भूमिका निभाते थे। दोनों की गिरफ्तार के बाद पुलिस इनसे जुड़े लोगों को ब्योरा जुटा रही है।

Advertisement