Jammu and Kashmir: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कश्मीर जोन के जैनापोर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, इसके जवाब में पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं, इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। फिलहाल पूरे क्षेत्र में संघन चेकिंग की जा रही है।
इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में आतंकियों ने नापाक हरकत करते हुए ग्रेनेड हमला किया। हमले में पुलिस का एक जवान जख्मी हुआ है। सड़क पर फेंके गए ग्रेनेड के धमाके से आसपास की तीन दुकानों के शीशे टूट गए और एक ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है।