Jammu Kashmir: स्वतंत्रता दिवस (Independence day) से एक दिन पहले सुरक्षाबलों (security forces) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों (security forces) ने संभाग के किश्तवाड़ से हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी के गिरफ्तार होने के बाद सुरक्षाबल उससे पूछताद कर उसके अन्य साथियों की भी तलाश करेगी।
पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत
इससे पहले हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के दो साथियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था। बता दें कि, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सेना लगातर आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत आतंकियों को सफाया किया जा रहा है। सुरक्षाबलों (security forces) की कार्रवाई से घाटी में लगातार आतंकियों का सफाया हो रहा है।
वहीं, शुक्रवार को पुलिस के छिपने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से पुलिस, सेना की 17-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की 52-बटालियन की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी अभियान के दौरान आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
गौरतलब है कि, स्वतंत्रता दिवस (Independence day)से पहले आतंकी बड़ी साजिश को रच रहे हैं। हालांकि, सुरक्षाबलों की सक्रियता के कारण आतंकियों के हर मंसूबे नाकाम को जा रहे हैं। आतंकी लगातार घाटी में सेना की कार्रवाई से कमजोर होते जा रहे हैं, जिसके कारण आतंकी बौखलाए हुए हैं।