Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) सोमवार सुबह जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में एक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का शीर्ष कमांडर हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक आतंकियों के शव बरामद नहीं हो सके हैं और इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में 5.2 तीव्रता से आया भूकंप, अफगानिस्तान था केंद्र, लोगों में फैली दहशत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों को पुलवामा (Pulwama) के परिगाम गांव में आतंकवादियों की गतिविधियों (Activities of Terrorists) से जुड़ी सूचना मिली थी। कश्मीर जोन पुलिस ने रविवार रात इलाके में शुरू हुई मुठभेड़ की जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी। सोमवार सुबह तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही। जिले के लारो-परिगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। जिसमें सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली है।