Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jammu-Kashmir : कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश विफल, सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी किए ढेर

Jammu-Kashmir : कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश विफल, सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी किए ढेर

By संतोष सिंह 
Updated Date

जम्मू कश्मीर। उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा (District Kupwara) के तंगधार इलाके में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश को सतर्क सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है। घुसपैठियों का पता लगते ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दी है। सूत्रों के अनुसार, नियंत्रण रेखा (LOC) के अग्रिम इलाके में चार से पांच आतंकी घिरे हुए बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को मार गिराया है। अभी ऑपरेशन चल रहा है।

पढ़ें :- पिछले एक डेढ़ साल से बढ़ते जा रहे हैं दिल्ली में अपराध, अमित शाह जी कानून व्यवस्था बनाए रखने में हो गए फेल : केजरीवाल

बता दें कि बारामुला लोकसभा सीट (Baramulla Lok Sabha Seat) पर 20 मई को मतदान है। इस बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, सीआरपीएफ, सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रहे हैं।

राजोरी, पुंछ और बसंतगढ़ आतंकी हमलों में शामिल दहशतगर्दों का करेंगे सफाया: जीओसी

जम्मू में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में 16 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा (GOC Lieutenant General Naveen Sachdeva) ने कहा कि राजोरी, पुंछ और बसंतगढ़ में आतंकी हमलों में शामिल दहशतगर्दों का सफाया किया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां रणनीति के तहत काम कर रही हैं।

बैठक में राजोरी-पुंछ (Rajori-Poonch) में बढ़ती आतंकी वारदातों पर सेना और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने गहन मंथन किया। राजोरी-पुंछ के अलावा उधमपुर के बसंतगढ़ में आतंकी हमले पर भी चर्चा की गई। विशेष तौर पर पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले, थन्नमंडी में सरकारी कर्मी की हत्या को लेकर बातचीत की गई। बैठक में एडीजीपी जम्मू आनंद जैन (ADGP Jammu Anand Jain) के साथ खुफिया एजेंसियों के उच्च अधिकारी भी शामिल हुए।

पढ़ें :- Breaking : बेंगलुरु आतंकी मामले में वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सलमान गिरफ्तार, रवांडा ने किया प्रत्यर्पित

बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने, आतंकवाद विरोधी अभियानों (Anti Terrorism Operations) के समन्वय पर जोर दिया गया। बता दें कि चार मई को पुंछ के सुरनकोट में सनाई टॉप के पास वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक सैन्यकर्मी बलिदान हो गया।

22 अप्रैल को राजोरी के शाहदरा शरीफ के कुंडा टॉप गांव में सरकारी कर्मचारी मोहम्मद रजाक की आतंकियों ने हत्या कर दी। उधमपुर के बसंतगढ़ में 28 अप्रैल को वीडीजी मोहम्मद शरीफ की भी आतंकियों ने हत्या कर दी। दहशतगर्दों की तलाश में सुरक्षा बल राजोरी, पुंछ, उधमपुर, कठुआ के साथ रियासी जिले सहित आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Advertisement