Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu-Kashmir: पाकिस्तान ने एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, घायल BSF जवान की अस्पताल में मौत

Jammu-Kashmir: पाकिस्तान ने एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, घायल BSF जवान की अस्पताल में मौत

By Abhimanyu 
Updated Date

Jammu-Kashmir: पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन किया गया। इस दौरान बीएसएफ (BSF) के एक जवान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। ये तीन हफ्ते में तीसरी बार है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के सांबा (Samba) जिले में गुरुवार सुबह पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, एक दशहतगर्द के घिरे होने की सूचना

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि ‘रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने नयनपुर पोस्ट पर गोलीबारी हुई, जिसमें बीएसएफ (BSF) का एक जवान घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जवान का नाम लाल फर्न किमा बताया जा रहा है।’ बताया जा रहा है कि पाक की ओर से गोलाबारी का दायरा बढ़ता जा रहा है। सांबा सेक्टर में सभी पोस्टों पर बीएसएफ जवान मुस्तैद हो गए हैं। वहीं यह भी आशंका है कि गोलबारी की आड़ में पाक सैनिकों ने कहीं आतंकियों की घुसपैठ तो नहीं करवाई है। पुलिस को भी सतर्क कर दिया है।

इससे पहले 17 अक्टूबर को पाक रेंजर्स की तरफ से फायरिंग की गई थी। इसमें दो बीएसएफ जवान घायल हुए थे। वहीं, दूसरी बार 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया और सुचेतगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग में बीएसएफ़ का एक जवान और एक महिला घायल हो गई।

Advertisement