Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu-Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

Jammu-Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसके साथ ही आतंकियों की घेराबंदी जारी है। इसको लेकर श्रीनगर-जम्मू हाईवे (Srinagar-Jammu Highway) पर यातायात रोक दिया गया है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

मीडिया रिपोर्ट की माने तो दक्षिणी कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले के काजीगुंड में जम्मू श्रीनगर हाईवे (Srinagar-Jammu Highway) पर गुरुवार दोपहर बाद आतंकवादियों ने बीएसएफ के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इसके बाद जवानों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया।

सुरक्षाबलों के एक्सन में आते ही आतंकी वहां से फरार होकर एक गोदाम में छुप गए थे। इसके बाद आतंकियों ने वहां से गोलियां चलाईं, जिसमें एक सीआरपीएफ के जवान, एक सेना के जवान और दो नागरिकों को गोली लगी थी, जिसके कारण वे घायल हो गए थे। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके को पूरी तरह से सुरक्षाबलों ने घेर लिया।

उधर, कश्मीर जोन के आईजी (IG of Kashmir Zone) ने बताया कि बीएसएफ (BSF) के काफिले पर दो आतंकवादियों ने एक इमारत से फायरिंग की, इसमें हमारा कोई जवान घायल नहीं हुआ। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों के खात्मे के लिए हमने रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया, जिसमें रात में एक आतंकी मारा गया।

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल
Advertisement