Jammu Kashmir Target Killing: जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार कश्मीरी पंडित को निशाना बना रहे हैं। आज फिर आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया। यहां पर आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को गोली मार दी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।
पढ़ें :- हिरनी के जैसे घूम रही हैं आतिशी...चुनाव में फिर बिगड़े भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बोल
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जिला शोपियां के चौधरी गुंड इलाके में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। गोलीकांड के बाद आतंकी वहां से फरार हो गया।
उधर, आनन—फानन में पूरण कृष्ण भट्ट को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इलाके को घेर लिया गया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।