Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज में जननी सुरक्षा योजना का शुभारंभ : प्रसव होगा अब निःशुल्क -केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

महराजगंज में जननी सुरक्षा योजना का शुभारंभ : प्रसव होगा अब निःशुल्क -केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में जननी सुरक्षा योजना का शुभारंभ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया.

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'

बता दें उत्तर प्रदेश सरकार से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के तहत केएमसी मेडिकल कालेज के मान्यता मिलने के बाद जननी सुरक्षा योजना का आज से शुभारंभ किया गया । इस मौक़े पर जनपद के प्रत्येक विकासखंड से गर्भवती महिलाओ ने प्रतिभाग किया.कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा कार्ड के साथ स्मृति चिन्ह भी वितरित किया ।कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केएमसी मेडिकल कालेज जनपद वासी हेतु वरदान सिद्ध हो रहा है. उच्च चिकित्सा का लाभ प्रत्यक्ष रूप से आम जनमानस को मिल रहा है। इस निःशुल्क योजना ऐसी योजना है जो सुविधा सरकारी अस्पतालों में नहीं उपलब्ध हो पा रही अब केएमसी मेडिकल कालेज में उपलब्ध हो रही है इसका मुझे बेहद ख़ुशी है ।उन्होंने जनपद के लोगो को बेझिझक इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया । मौक़े पर विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे 4756 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया ।इस मौक़े पर ज़िला स्वास्थ्य समिति से चौक सामुदायिक केंद्र की ओपीडी आईपीडी ,इमरजेंसी,जाँच की सुविधा हेतु केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के साथ अनुबंध भी किया गया जिससे चौक एरिया में चिकित्सा सेवा केएमसी के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगा । इस अवसर पर मेडिकल कालेज के चेयरमैन विनय कुमार ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत अब प्रसव निःशुल्क किया जाएगा , जनपद में सुरक्षित प्रसव व सुरक्षित मातृत्व एक बहुत बड़ा चैलेंज रहा है मैंने समुचित चिकित्सा के अभाव में नवजात शिशुओ को माताओ को खोते देखा है लेकिन अब किसी भी माताओ व बहनों को अब धन के अभाव में सुरक्षित प्रसव हेतु भटकना नहीं पड़ेगा अब जननी सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क प्रसव चाहे वो सामान्य प्रसव हो या आपरेशन के द्वारा प्रसव हो सभी प्रकार के प्रसव निशुल्क किए जाएँगे साथ ही बच्चेदानी ,स्तन गाँठ,नसबंदी, गर्भवती महिलाओं का रूटीन चेकअप व सभी प्रकार की जाँच की सुविधा भी निशुल्क मिल सकेगी ।उन्होंने ने सभी समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों से अपील भी किया कि इस योजना का लाभ जनजन तक पहुँचाने में मदद्द करे ताकि समाज के निचले तबके को भी योजना का लाभ मिल सके तभी केएमसी मेडिकल कालेज का उद्देश्य पूर्ण होगा ।कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहाँ की महिलाओं के स्वास्थ्य की इस पहल की जितनी प्रसंशा की जाय उतना कम है यह सुविधा केवल सरकारी अस्पतालों में ही उपलब्ध थी लेकिन अब केएमसी मेडिकल कालेज में यह सुविधा उपलब्ध हो गई है जिसका लाभ जनपद के हरएक वर्ग को बिना भेदभाव के प्राप्त होगी ।वही मुख्य चिकित्साअधिकारी नीना वर्मा ने कहा की केएमसी के साथ स्वास्थ्य प्रशासन पूरे मनोयोग से जुड़ा हुआ है आयुष्मान भारत योजना का प्रथम सेवा प्रदाता होने के बाद अब जननी सुरक्षा योजना में केएमसी मेडिकल कालेज को चिकित्सा सेवा का अवसर मिला है साथ ही यहाँ पर पूर्व में ही टीकाकरण केंद्र की शुरुआत कर दी गई है जिसका लाभ आम जनमानस ले रही है अब जच्चा व बच्चा का उच्च चिकित्सा की व्यवस्था मेडिकल कालेज के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कनौज़िया व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद में सरकार के योजनाओं के साथ केएमसी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है । अब निशुल्क जननी सुरक्षा योजना के चलते आम जन को राहत मिलेगी।जिलापंचायत अध्यक्ष रविकान्त व नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्प मंगल ,भाजपा ज़िलाअध्यक्ष ने इस योजना का भूरी भूरी प्रशंसा कर आये हुए मरीजो का मनोबल बढ़ाया। प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल जोशी व रमेश सिंह ,नागेंद्र मल्ल ने इस नेक कार्य की सराहना की।कार्यक्रम में स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो डा रेणु मोहन , विशेषज्ञ डा निष्ठा,डा अनामिका व गायनी की पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया। डा. रफ़ीक,डा. विश्वनाथ,डा विजय शर्मा,डा. मेजर यश वर्धन ,डा शमशूल , डा. विकास ,डा. भास्कर ,संतोष श्रीवास्तव, जीतू मेघवाल ,डा भानुप्रिया,डा. धनंजय ,एस के सिंह ,व स्वयं सेवी कार्यकर्ता आदि ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया।

महराजगंज से विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Advertisement