नई दिल्ली: हॉरर -कॉमेडी फिल्म रूही का एक और गाना नदियों पार रिलीज़ हो गया है। यह एक सोलो डांस नबंर है जिसमें जाह्नवी कपूर का बेहद ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है। ये गाना कल रिलीज हुआ और लगातार यू-ट्यूब पर नंबर वन ट्रेंडिंग बना हुआ है। ये गाना ऐसा है कि आप भी देखकर थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे।
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
ये गाना पॉपुलर पंजाबी गाने Let The Music Play का रिमिक्स वर्जन है। ओरिजिनल गाना 2008 में रिलीज हुआ था और इसे शामुर ने कंपोज किया था। रीमिक्स वर्जन को शामूर, रश्मीत कौर, आई पी सिंह द्वारा स्वरबद्ध किया गए इस गाने को सचिन- जिगर ने कंपोज़ किया है। इस गाने को आई पी सिंह और जिगर सरैया द्वारा लिखा गया है।
इसे सोनी म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है। सोनी म्यूजिक इंडिया के सीनियर डायरेक्टर- मार्केटिंग, सानुजीत भुजबल का कहना है, “नादियों पार पार्टी लवर्स का पसंदीदा गाना रहा है और सचिन-जिगर का यह नया संस्करण ओरिजिनल को दिया गया ट्रिब्यूट है। यह बहुत जिवंत और उत्साहित करने वाला गाना है। मुझे यकीन है कि यह गाना दर्शकों का मनोरंजन ज़रूर करेगा। ”