Japan PM India Visit: जापान के PM Fumio Kishida सोमवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। खबरों के मुताबिक जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा भारत में करीब 27 घंटे तक रहेंगे। भारत दौरे की शुरुआत में पीएम किशिदा ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि को नमन किया।
पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
भारत दौरे पर जापान के PM Kishida सोमवार को ही किशिदा ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दुनिया के दोनों दिग्गज राजनेता भारतीय सीमा और Indo-Pacific region में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों समेत विभिन्न मुद्दों पर बात कर रहे हैं। G7 और G20 के अपने-अपने प्रेसीडेंसी के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की। क्योंकि इस साल जापान G7 और भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है।
किशिदा ने मार्च, 2022 में भारत की आधिकारिक यात्रा की थी और उसके बाद मई, 2022 में पीएम मोदी ने क्वाड शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए टोक्यो की यात्रा की थी।