नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के साथ बीते चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके लिए उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था। थोड़े दिन बाद मीडिया में ये खबर आई की बुमराह इस दौरान शादी करने वाले है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बुमराह 14 या 15 मार्च को गोवा में शादी रचाने वाले हैं।
पढ़ें :- रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल
आपको बता दें, कि बुमराह स्पोर्ट्स एंकर और मॉडल संजना गणेशन के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। बुमराह संजना गणेशन के साथ शादी करने वाले हैं। बुमराह की होने वाली वाइफ संजना की बात करें तो वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए बतौर एंकर काम करतीं हैं और इसके साथ ही वह एक मॉडल भी हैं। संजना ने कुछ समय पहले बुमराह का एक इंटरव्यू भी किया था जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। खबरों के अनुसार, बुमराह गोवा में शादी करने की तैयारी कर रहे हैं और यह भी माना जा रहा है कि बायो-बबल में होने के चलते टीम इंडिया के खिलाड़ी उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे।