Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जाट और मुसलमानों कसम खा लो की महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर दोगे वोट, दिल्ली से हमे बांटने आ रहे नेता : सपा प्रवक्ता

जाट और मुसलमानों कसम खा लो की महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर दोगे वोट, दिल्ली से हमे बांटने आ रहे नेता : सपा प्रवक्ता

By प्रिन्स राज 
Updated Date

कैराना। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव(UP Election) के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के बड़े नेता आज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घर घर संपर्क अभियान शुरू कर रहे हैं। उनके इस अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद लोगो से बड़ी अपील की है।

पढ़ें :- Heat Wave Alert : आगरा में पारा 46.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

उन्होंने कू(Koo) करके लिखा कि  ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट और मुसलमान कसम खाओ कि चुनाव में किसान , रोज़गार , मंहंगाई , विकास पे ही वोट देंगे।  दिल्ली से लोग आ रहे है हिन्दू मुसलमान की बात करने लेकिन तुम अपने मुद्दों से भटकना नही , दिल्ली से आने वालों को करारा जवाब देना।’


बता दें कि शाह के दौरे को लेकर जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) कैराना आएंगे और कैराना के मोहल्ला गुंबद में मौजूद 70 साल पुरानी साधू स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग और अन्य व्यापारियों से मुलाकात करेंगे।

Advertisement