जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में परीक्षा देने जा रहे डी फार्मा के छात्र की दिनदहाड़े चाकू से हमलाकर कर हत्या (Student murdered by stabbing with knife) कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बदमाशों ने पहले छात्र का पीछा किया और फिर ओवरटेक कर गाड़ी को उसके आगे लगा दिया।
पढ़ें :- जहरीला कफ सिरप कांड : STF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज
जब छात्र ने भागने की कोशिश की तो उसे दौड़ाकर एक के बाद एक चाकू से हमलाकर हत्या (murder) कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मछलीशहर के रहने वाले अनुज यादव डी फार्मा की परीक्षा देने कॉलेज जा रहा था।
सुबह सात बजे के करीब अनुज बाइक से सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज कुरनी पंचायत भवन के सामने पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उसको ओवरटेक कर लिया। उन लोगो को देखकर अनुज अपनी बाइक भगाने का प्रय़ास करने लगा, लेकिन इतने में बदमाशों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और दिनदहाड़े सड़क पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।
वारदात को अंजाम देने बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं बीच सड़क पर तड़प तड़प कर छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मछली शहर के रहने वाले अनुज यादव को उसी के गांव के मनोज यादव नाम के व्यक्ति ने चाकू से हत्या (murder) कर दी।
उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का प्रतीत हो रहा है। घटना के संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है।