Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जावेद अख्तर ने पाक में की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, वायरल वीडियो देख बोलीं कंगना रनौत – ‘घर में घुसकर मारा’

जावेद अख्तर ने पाक में की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, वायरल वीडियो देख बोलीं कंगना रनौत – ‘घर में घुसकर मारा’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुए हैं। उनका नाम टॉप ट्रेंड कर रहा है और इसके पीछे की वजह है उनका एक वीडियो। जी हां, जावेद अख्तर का जो वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, वो पाकिस्तान का है, जहां वह एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पाकिस्तान में ‘फैज फेस्टिवल 2023 (Faiz Festival 2023)’ का आयोजन किया गया, जिसमें जावेद अख्तर ने जमकर पाकिस्तान की क्लास लगाई।

पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक

जावेद अख्तर का ये वीडियो काफी दमदार है, जिसमें वह पाकिस्तान की जमीं पर खड़े होकर उसकी ही क्लास लगाते नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में घुसकर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ किया है। बता दें, इस वीडियो में कहते हैं, ‘यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूंगा। हमने तो नुसरत के बड़े-बड़े इवेंट्स किए, मेहंदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए, लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ’।

पढ़ें :- Sedition Case : बीजेपी सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एमपी एमएलए कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर, अब 18 दिसंबर को होगी पेशी

जावेद अख्तर यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि  हम एक दूसरे को इल्जाम न दें उसके बावजूद। अहम बात ये है कि ये जो आज कल इतनी गर्म है फिजा वो कम होनी चाहिए। हम तो बंबई के लोग हैं। हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ। वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे। न इजिप्ट से आए थेए वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। इसलिए शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी जावेद साहब से काफी इंप्रेस हुईं और उन्होंने उनके वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब मैं जावेद साब की कविताएं सुनती हूं तो लगता है कि ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पर कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में, तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में… जय हिंद। घर में घुसकर मारा।’

Advertisement