Munawwar Rana Death: बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म लेखक व गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) सोमवार को लखनऊ पहुंचकर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) के जनाजे को कंधा दिया है। उन्होंने कहा कि ‘शायरी और उर्दू का यह एक बड़ा नुकसान है। मुझे इसका बेहद अफसोस है। यह नस्ल एक-एक करके जा रही है और इसकी भरपाई नहीं हो पाएगी, उनकी कमी हमेशा खलेगी। उनकी शायरी प्रेरक है, उनके लिखने का अपना अंदाज था। अच्छी शायरी करना मुश्किल है, लेकिन उससे भी ज़्यादा मुश्किल है अपनी शायरी करना।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
जावेद अख्तर ने मुनव्वर राना के जनाजे को दिया कंधा, बोले- शायरी और उर्दू का यह एक बड़ा नुकसान, मुझे है इसका बेहद अफसोस
#MunawwarRanaDeath #MunawwarRanaPassedAway #RIP #munawwarrana #restinpeace #javedakhtar #Lucknow pic.twitter.com/GnybwqBb4u— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 15, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुनव्वर राना के निधन पर शोक व्यक्त किया
पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुनव्वर राना (Munawwar Rana) के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “श्री मुनव्वर राणा जी के निधन से दुख हुआ। उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।
Pained by the passing away of Shri Munawwar Rana Ji. He made rich contributions to Urdu literature and poetry. Condolences to his family and admirers. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2024
अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि,कहा- ऐसे शायर बहुत कम होते हैं…
पढ़ें :- रागिनी नायक, बोलीं-मोदी जी, अगर आपकी सरकार के खिलाफ इतनी अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है तो क्यों नहीं कर देते अमित शाह की छुट्टी?
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) भी मुनव्वर राना (Munawwar Rana) के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि मुनव्वर राणा देश के बड़े शायर थे। ऐसे शायर बहुत कम होते हैं जो कई मौकों पर बहुत स्पष्ट होते हैं। मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की हिम्मत दें।
तो अब इस गांव से
रिश्ता हमारा खत्म होता है
फिर आंखें खोल ली जाएं कि
सपना खत्म होता है।देश के जानेमाने शायर मुन्नवर राना जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक।
दिवंगत आत्मा की शांति की कामना।
भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/BDDbojdYNh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 14, 2024
पढ़ें :- Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने कहा - आज NCC दिवस है, मैं खुद रह चुका हूं एनसीसी का कैंडिडेट