नई दिल्ली। मशहूर शायर जावेद अख्तर ने ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन को लेकर के बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अपने ‘हाई प्रोफाइल’ मिजाज के कारण हिन्दी सिनेमा उद्योग जांच के दायरे में है और उसे इसकी ’कीमत’ चुकानी पड़ती है। ‘चेंजमेंकर्स'(Change makers) नाम की किताब के लॉन्च इवेंट में मौजूद जावेद अख्तर ने शाहरुख और आर्यन का नाम लिए बिना उनका समर्थन किया। इवेंट में ये यह पूछने पर कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि बॉलीवुड को लगातार निशाना बनाया जा रहा है?
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
इसका जवाब देते हुए जावेद अख्तर(Javed Akhtar) ने कहा, ‘फिल्मी जगत को हाई प्रोफाइल होने के नाते यह कीमत चुकानी पड़ती है। जावेद आगे कहते हैं कि पोर्ट पर पकड़े गए 1 बिलियन डॉलर के कोकीन को लेकर कहीं एक भी हेडलाइन नहीं पढ़ी मगर 1.30 लाख का चरस या गांजा पकड़ा गया है तो ये एक नेशनल न्यूज बन गई है। पांचवें या छठें पेज पर खबर छप जाया करती हैं और फिर कहा जाता है कि हम इस पोर्ट पर जहाज ही नहीं आने देंगे। अरे जो मिला है, उसके बारे में तो पहले बात करो।