Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. अपने बयान के चलते Javed Akhtar इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर, बोले – तू नास्तिक है…

अपने बयान के चलते Javed Akhtar इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर, बोले – तू नास्तिक है…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: संगीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अक्सर अपने बयानो के चलते विवादों से घिरे रहतें हैं हैं लेकिन अब जावेद अख्तर (Javed Akhtar) एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। दरअसल, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) एक ट्वीट ने इस्लामी कट्टरपंथियों (Islamic fundamentalists) के निशाने पर ला दिया है।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने एक ट्वीट कर कहा था। काबुल के महापौर ने जो कार्यरत महिलाओं को ‘घरों में रहने के लिए’ कहा है, इसकी निंदा प्रत्येक मुस्लिम समूह को करनी चाहिए। इसी ट्वीट के बाद कट्टरपंथी लोग भड़क (fanatics flare up) गए और उन्हें काफिर, नास्तिक कहने लगे।

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम

गौरतलब है कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ट्वीट में लिखा था कि, ‘अलजज़ीरा ने रिपोर्ट किया है कि काबुल के महापौर ने सभी कामकाजी महिलाओं को घर पर रहने का आदेश दिया है, मुझे उम्मीद है कि तमाम महत्वपूर्ण मुस्लिम निकाय इसकी निंदा करेंगे क्योंकि यह उनके मजहब के नाम पर किया जा रहा है, वे सभी कहाँ हैं जो कल तक तीन तलाक के बचाव में चिल्ला रहे थे।’

अख्तर के इस ट्वीट पर अली हाशमी ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘तुझे क्या मतलब मजहब से। तू नास्तिक है उस पर ध्यान दे। और रही बात काबुल की तो कामकाजी महिलाओं पर थोड़े समय के लिए ही प्रतिबन्ध लगा है और वो भी कुछ इलाकों में। उन्हें पढ़ने दिया जा रहा है, मेडिसिन का काम करने दिया जा रहा है। मैं तालिबान का समर्थन नहीं करता, किन्तु बस आपकी गलतफहमी दूर करना चाहता हूँ।’

 

पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...
Advertisement