Jawa Yezdi 42 Bobber Black Mirror: देश में लगातार प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स की बढ़ती मांग के बीच जावा-यज्दी ने 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें इंजन को भी अपडेट करने के साथ कई नए फीचर्स को भी जोड़े हैं। लॉन्च होने के बाद अब जावा-यज्दी की नई बाइक का सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 350 और Honda CB 350 जैसी बाइक्स से होगा।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिससे 30.5 हॉर्स पावर के साथ 32.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें छह स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। कंपनी ने बताया है कि 42 बॉबर ब्लैक मिरर के इंजन को अपडेट देकर बीएस-6 कम्प्लाइंट बनाया गया है। इसके अलावा इसमें कई बदलवा करते हुए और बेहतर किया गया है। अब ग्राहक इंजन को 1350 RPM पर भी बेहतर महसूस करेंगे।
42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक के फीचर्स की बात करें इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक, एबीएस, टेलीस्कोपिक फॉर्क्स, ड्यूल शॉक एर्ब्जाबर, 740 एमएम सीट हाइट, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, सहित कई फीचर्स मिलेंगे।