Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में मंगलवार रात करीब 8 बजे आतंकी हमला हुआ। इस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के कांस्टेबल कबीर दास (Kabir Das) घायल हो गए थे। जिनकी बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने हमले में शामिल दो में से एक आतंकी को मार गिराया है।
पढ़ें :- Kathua Terror Attack : राहुल गांधी बोले- आतंकवादी हमलों पर अब खोखले भाषण और झूठे वादों के बजाए कड़ा एक्शन जरूरी
जानकारी के मुताबिक, कठुआ के हीरानगर इलाके में मंगलवार शाम को कुछ आतंकियों ने हवाई फायरिंग की और जंगलों की ओर भाग गए। इसकी जानकारी मिलने की सुरक्षाबलों की टीम मौक पर पहुंची और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की जॉइंट टीम ने पूरे इलाके को सर्च करना शुरू कर दिया। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गयी।
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। लेकिन, सुबह करीब 3 बजे सीआरपीएफ की 121 बटालियन के जवान कबीर दास गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तत्काल हीरानगर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह वह शहीद हो गए। शहीद जवान एमपी के छिंदवाड़ा के निवासी थे।