Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jawed Habib Viral Video : जावेद हबीब के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, सीएम पोर्टल तक पहुंची शिकायत

Jawed Habib Viral Video : जावेद हबीब के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, सीएम पोर्टल तक पहुंची शिकायत

By संतोष सिंह 
Updated Date

Jawed Habib Viral Video : देश के मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट जावेद हबीब (Jawed Habib) का एक गंदी हरकत ( थूक लगाकर बाल काटने) के मामले में महिला ब्यूटीशियन पूजा गुप्ता की तहरीर पर मंसुरपुर थाने में उनके खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की थी। हालांकि इस मामले में जावेद हबीब (Jawed Habib) ने माफी मांग ली (Apologized) है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

जावेद हबीब ने इंटाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि अगर किसी का दिल दुखा है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। जावेद हबीब (Jawed Habib)  ने माफी मांगते वक्त थूक की बात नहीं की। कहा कि उनके ‘कुछ शब्दों’ से ठेस पहुंची है जिसके लिए वे माफी मांगते हैं। जावेद हबीब (Jawed Habib)  ने कहा कि मेरे सेमिनार में हुए कुछ वर्ड को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है, एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं। वह प्रोफेशनल सेमिनार होते हैं, मतलब जो हमारे प्रोफेशन के अंदर काम करते हैं, और हमारे लंबे शो होते हैं। इसलिए इसे ह्यूमरस बनाना पड़ता है, लेकिन आपको अगर ठेस पहुंचा है तो माफ करो न, सॉरी।

 

इस वायरल वीडियो में जावेद हबीब थूककर (Jawed Habib hair Spit Controversy Viral Video) बाल काटते हुए दिख रहे हैं। महिला ने आरोप है कि जावेद हबीब ने थूक लगाकर उनके बाल काटे हैं। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जावेद हबीब बाल काटते हुए पानी का इस्‍तेमाल न कर अपने थूक का इस्‍तेमाल करते हैं। जावेद हबीब यहीं नहीं रुकते और वह वीडियो में कहते हैं कि इस थूक में जान है। इसके बाद सोशल मीडिया पर जावेद हबीब की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद महिला का रिएक्‍शन भी सामने आया है। हालांकि जावेद हबीब (Jawed Habib) का पक्ष अब तक सामने नहीं आया है।

जावेद हबीब का ये वीडियो मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है। वीडियो में जावेद हबीब एक महिला को बाल काटने के लिए स्‍टेज पर बुलाते हैं। बाल काटते हुए वह कहते हैं, ‘मेरे बाल गंदे हैं, गंदे क्‍यों है क्‍योंकि शैम्‍पू नहीं लगाया है, ध्‍यान से सुनो, और अगर पानी की कमी है न …. (ये कहते ही महिला के बालों में थूकते हैं), अबे इस थूक में जान है’। इस दौरान वहां मौजूद लोग जमकर ताली बजाते हैं। हालांकि जिस महिला के बाल कट रहे होते हैं। वह वीडियो में थोड़ी असहज नजर आई हैं। अब इस महिला का रिएक्‍शन भी आया है। जावेद हबीब ने जिस महिला के बालों में थूका है। उसका नाम पूजा गुप्ता है।

महिला का जो वीडियो ट्विटर पर सामने आया है। उसमें वह कहती है कि मेरा नाम पूजा गुप्‍ता है। वंशिका ब्‍यूटी पार्लर नाम से मेरा पार्लर है। उन्होंने बताया कि मैं बड़ौत की रहने वाली हूं। कल मैंने जावेद हबीब सर का एक सेमिनार अटेंड किया। उन्‍होंने स्‍टेज पर मुझे हेयर कट के लिए इन्‍वाइट किया। इस दौरान उन्होंने मिसबिहेव किया, उन्‍होंने ये दिखाया कि अगर पानी न हो तो थूक से भी हेयर कट करवा सकते हो। पूजा गुप्ता वीडियो में कहती है कि मैं गली के नुक्‍कड़ नाई से बाल कटा लूंगी, लेकिन जावेद हबीब से नहीं। इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर जावेद हबीब की आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो को तमाम लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है।

Advertisement