Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. जीप इंडिया कंपनी Compass Trailhawk को जल्द करेगी लांच, बुकिंग हुई शुरू

जीप इंडिया कंपनी Compass Trailhawk को जल्द करेगी लांच, बुकिंग हुई शुरू

By प्रिया सिंह 
Updated Date

जीप इंडिया कंपनी ने Compass Trailhawk की प्री-लॉन्च बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। जब से कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंपनी ने लॉन्च से पहले कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन लिस्ट भी कर दिया गया है। तब से दिल्ली में कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने 50000 रुपए में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

पढ़ें :- Bharat NCAP Test :  भारत एनकैप टेस्ट में पास हुई महिंद्रा की दो कार, मिल गई 5-Star रेटिंग

भारतीय बाजार में जीप कंपास ट्रेलहॉक एक ऑफ-रोड केंद्रित suv के रूप में उतारी जाएगी, जिसमें 4X4 स्टैंडर्ड ड्रिवेटराइन शामिल होगा।कम्पास ट्रेलहॉक (Compass Trailhawk) में 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन जैसी फीचर्स मिलने की संभावना है।

कंपनी इस कार में कुछ बेहद खास डिजाइन Elements जोड़ने वाली है। इसके नए डिजाइन एलिमेंट्स में यूनिक बंपर, ग्रिल, बॉडी पेंट और अलॉय व्हील में नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें इसमें ऑल-टेरेन टायर्स के साथ नए अलॉय व्हील्स और ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड-रॉक भी मिल सकता है।

 

पढ़ें :- Honda CBR650R : होंडा CBR650R फिर करेगी भारतीय बाजार में एंट्री , जानें टेक्नालाजी और शानदार फीचर्स
Advertisement