Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Jennifer Lopez ने Alex का रिश्ता हुआ खत्म, दो साल पहले ही की थी सगाई

Jennifer Lopez ने Alex का रिश्ता हुआ खत्म, दो साल पहले ही की थी सगाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खिोयों में है। जेनिफर लोपेज ने अपने मंगेतर एलेक्स रोड्रिगेज से रिश्ता तोड़ दिया है। इस कपल ने दो साल पहले ही सगाई की थी।

पढ़ें :- फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग से पहले अभिनेत्री साई पल्लवी पहुंचीं बनारस, लिया मां का आशीर्वाद

कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में कुछ दिनों से काफी दिक्कतें चल रही थीं जिसके चलते यह फैसला लिया है। हालांकि इससे पहले भी दोनों के रिश्ते टूटने की खबर सामने आ चुकी है लेकिन तब दोनों ने कहा था कि अभी वो एक दूसरे को समय दे रहे हैं और रिश्ते को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं अब दोनों ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर कहा है कि हमें समझ आया गया है कि हम दोस्त ही अच्छे हैं और आगे भी दोस्त ही रहेंगे। हम साथ में काम करना जारी रखेंगे और बाकी बिजनेस प्रोजेक्ट्स में भी एक दूसरे का पूरा सपोर्ट करेंगे।


‘ उन्होंने आगे लिखा, ‘हम चाहते हैं कि हमारे दोनों बच्चे भी खुश रहें। जिन्होंने भी हमें प्यार दिया और सपोर्ट किया उन सभी को धन्यवाद।’ बता दें इस कपल ने रोमांस और डेटिंग के बाद 2019 में दोनों ने सगाई की थी।


पहली बार इन दोनों की मुलाकात 2005 में क्वींस के ‘शिआ स्टेडियम’ (Shea Stadium) हुई थी। पॉप स्टार लोपेज (Jennifer Lopez) जहां पहले 4 शादियां कर चुकी हैं, तो एलेक्स (Alex) भी एक शादी कर चुके हैं और उनका तलाक भी हो चुका है। इसके अलावा मेडोना, केट हडसन, कैमरून डेज के साथ उनका नाम जुड़ चुका है।

Advertisement