Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, जानिए कारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, जानिए कारण

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। हेमंत सोरेन ने मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि, इन दिनों झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों दिल्ली की यात्रा पर हैं।

पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस

एक दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। उन्होंने मीडिया को बताया था कि जेल से बाहर आने के बाद वह सोनिया गांधी से मिलने आए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।

पढ़ें :- वित्त मंत्री जी से कहूंगा कि आपकी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं और दावा किताबी...संसद में बोले दीपेंद्र हुड्डा

बता दें कि, बीते दिनों हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए थे। जेल से बाहर आने के बाद झारखंड में बड़ा बदलाव हुआ था। चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Advertisement