इटावा। रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर हादसों को रोकने के लिए कई पुख्ता इंतजाम आए दिन किए जाते रहते हैं, लेकिन इंतजामों के बाद भी हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर बार गलती रेलवे प्रशासन की नहीं होती है। अक्सर लोग अपनी ही गलती की वजह से भी हादसे का शिकार होते हैं, जिसमें कई बार लोग जान गंवा देते हैं, तो कई बार उनकी लापरवाही के चलते वे जाने-अनजाने ही अपना ही नुकसान कर लेते हैं।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के इटावा से वायरल हो रहा है, जिसमें तेज रफ़्तार से आ रही झारखंड स्वर्ण जयंती ट्रेन (Jharkhand Swarna Jayanti Express) की चपेट में आने से एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन गुजर रही है और दूसरी तेज रफ्तार में आ रही है। इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वहां से निकलते नजर आ रहे हैं । वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक पल की भी देरी इस शख्स को मौत के घाट उतार सकती थी, गनीमत रही की वक्त रहते यह शख्स बाइक छोड़कर वहां से निकल गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
#TrainHitsBike #JharkhandSwarnaJayantiExpress #IndianRailway
झारखंड स्वर्ण ट्रेन (Jharkhand Swarna Jayanti Express) की चपेट में आने से एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया। एक पल की भी देरी इस शख्स को मौत के घाट उतार सकती थी। pic.twitter.com/gEDiVGsXrA— santosh singh (@SantoshGaharwar) August 30, 2022
पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
दरअसल, इटावा के रामनगर इलाके में रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के लिए एक शख्स रेलवे ट्रैक के किनारे बाइक के साथ खड़ा था। इसी बीच दूसरी पटरी से भी एक ट्रेन निकल रही थी। बावजूद इसके वो शख्स बाइक के साथ आगे बढ़ रहा था कि, तभी बाइक का कोई पार्ट पटरी में फंस गया, इस बीच तेज रफ्तार से आ रही झारखंड स्वर्ण जयंती ट्रेन (Jharkhand Swarna Jayanti Express) को आता देख युवक घबरा गया और बाइक को वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इस दौरान एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे आते-आते बच गया। हालांकि, इस बीच उसकी बाइक ट्रेन के नीचे आ गई, जिसके परखच्चे उड़ गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद से अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं हादसे की खबर लगते ही आरपीएफ और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक के टुकड़ों को बाहर निकालकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया था। बताया जा रहा है कि, फाटक बंद होने के बावजूद क्रॉसिंग करने वाले बाइक सवार को नोटिस जारी किये जा चुके है। जल्द ही गिरफ्तारी की जा सकती है।