मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘झुंड’ (Jhund) का टीजर रविवार को रिलीज हो गया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है। बता दें कि ये फिल्म लंबे समय से अटकी हुई थी।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
इसके रिलीज प्लेटफॉर्म को लेकर भी संशय था, लेकिन जब इसके मेकर्स ने इसके थिएटर में रिलीज की घोषणा की तब उनके फैंस और फिल्म से जुड़े लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। अब इस फिल्म के पहले गाने की रिलीज की घोषणा कर दी गई है।
फिल्म का पहला गाना ‘आया ये झुंड है’ (Aaya Ye Jhund Hai) कल 14 फरवरी 2022 को यानी कि वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज किया जाएगा। इस गाने का पोस्टर कल रिलीज किया गया था आज इसका एक छोटा सा टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने के टीजर में बिग बी की पूरी पलटन नजर आ रही है। उनके हाथ में बल्ला और गेंद है।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
यहां देखें ‘झुंड’ फिल्म के पहले गाने का टीजर
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस गाने का 20 सेकण्ड का टीजर रिलीज किया है। उन्होंने इस गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा है कि पंगा लेने वाले रोते रह जाएंगे। जब ये झुंड आएगा और सबका दिल जीत कर जाएगा। आया ये झुंड है सॉन्ग कल होगा रिलीज। फिल्म 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अमिताभ इस गाने में तो नहीं दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी फिल्म के बाकी के किरदार इस गाने के टीजर में दिखाई दे रहे हैं। टीजर देखकर लग रहा है कि ये फुल मवाली सॉन्ग होने वाला है। जिसे युवा वर्ग खूब पसंद करेगा।