Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Jio Recharge Plan : Jio ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, बंद किया 12 रिचार्ज प्लान, अब नहीं मिल रहा ये ऑफर

Jio Recharge Plan : Jio ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, बंद किया 12 रिचार्ज प्लान, अब नहीं मिल रहा ये ऑफर

By संतोष सिंह 
Updated Date

Jio Recharge Plan : 5G सर्विसेस लांच होते ही जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट से एक दो नहीं बल्कि 12 प्लान्स को रिमूव कर दिया है। ये सभी प्लान्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। जियो ने 151 रुपये से लेकर 3,119 रुपये तक के प्लान्स को रिमूव किया है। इसमें रेगुलर रिचार्ज प्लान्स से लेकर डेटा ऐड ऑन्स तक शामिल हैं।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

जियो के कई रिचार्ज प्लान्स के साथ कंज्यूमर्स को एक साल के लिए Disney + Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। कुछ प्लान्स में ये सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलता है। भले ही कंपनी ने एक दर्जन प्लान्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया हो, लेकिन दो प्लान्स के साथ अभी भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। दोनों ही प्लान्स काफी महंगे हैं। इन दोनों में यूजर्स को Disney + Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए जानते हैं जियो ने किन प्लान्स को डिस्कंटीन्यू किया है और किन प्लान्स में अभी भी आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

इन प्लान्स को कंपनी ने किया बंद

151 रुपये का डेटा ऐड ऑन
555 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान
659 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान
333 रुपये का Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान
499 रुपये का रिचार्ज प्लान
583 रुपये का रिचार्ज प्लान
601 रुपये का रिचार्ज प्लान
783 रुपये का रिचार्ज प्लान
799 रुपये का प्लान
1066 रुपये का प्लान
2999 रुपये का रिचार्ज प्लान
3119 रुपये का रिचार्ज प्लान

क्या हो सकती है प्लान्स को रिमूव करने की वजह?

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

ये सभी प्लान्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। भले ही ये प्लान्स अभी कंपनी की वेबसाइट पर न हों, लेकिन संभव है कि जियो इन प्लान्स को अपडेट करके दोबारा वेबसाइट पर लिस्ट करे।

जल्द ही T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और इस बार OTT राइट्स Disney + Hotstar के पास नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी इन प्लान्स को अपडेट करके दोबारा लिस्ट कर सकती है। अभी भी मिल रहे हैं कुछ प्लान्स हालांकि, Jio ने Disney + Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले सभी प्लान्स को रिमूव नहीं किया है। बल्कि दो प्लान्स ऐसे हैं जिनके साथ आपको Disney + Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। ये ऑफर 1499 रुपये के प्लान और 4199 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा है। पहला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि दूसरा प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है।

 

Advertisement