जियो कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए तरह की स्कीम लेकर लोगों के बीच में आती है|कंपनी के पोर्टफोलियो में एक ऐसा भी प्लान है जो 1 रिचार्ज पर चार लोगों को बेनिफिट देता है।
पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
जियो का फैमली रिचार्ज प्लान का फायदा चाार लोग उठा सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि घर में एक साथ चार सदस्य एक ही रिचार्ज से फोन को चला सकते हैं।
बताया जा रहा है कि जिओ कंपनी फैमिली रिचार्ज प्लान 1 पोस्टपेड प्लान है इस प्लान के लिए कयूजर्स को बिलिंग साइकिल में 999 रुपये खर्च करने होंगे। बात करें बेनिफिट्स की तो इसमें 200GB डेटा की सुविधा मिलती है।