Indian American Gautam Raghavan : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) ने भारतीय अमेरिकी गौतम राघवन को पदोन्नत करते हुए उन्हें शुक्रवार को व्हाइट हाउस (White House) में राष्ट्रपति के कार्मिकों के कार्यालय का प्रमुख बनाया ।
गौतम राघवन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के कार्यालय में एक शीर्ष भूमिका हासिल की है। गौतम राघवन कैथी रसेल की जगह लेंगे, जो यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक बनने के लिए तैयार हैं।
पढ़ें :- मरियम नवाज ने UAE प्रेसिडेंट के क्या हाथ पर रखा हाथ? पाकिस्तान में मचा बवाल, लोगों ने इसे बताया शरीयत के खिलाफ
भारत में जन्मे राघवन का पालन-पोषण सिएटल में हुआ. वह पहली पीढ़ी के प्रवासी हैं। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वह ‘वेस्ट विंगर्स: स्टोरीज़ फ्रॉम द ड्रीम चेजर, चेंज मेकर्स, एंड होप क्रिएटर्स इनसाइड द ओबामा व्हाइट हाउस’ के संपादक हैं।