Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत: मायावती बोलीं-यूपी में शराब माफियाओं का आतंक किसी से छुपा नहीं है, हत्या की हो निष्पक्ष जांच

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत: मायावती बोलीं-यूपी में शराब माफियाओं का आतंक किसी से छुपा नहीं है, हत्या की हो निष्पक्ष जांच

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत के पीछे शराब माफियाओं का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस हत्या की धारा में केस दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना को लेकर अब उत्तर प्रदेश की सियासत भी गर्म होने लगी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर पत्रकार की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी में शराब माफियाओं आदि का आतंक किसी से छिपा नहीं है। बसपा की मांग है कि घटना अविलंब जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त सजा सुनिश्चित की जाए।

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस संबंध में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में प्रियंका गांधी ने पत्रकार के परिवार को न्याय, आर्थिक मदद और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये हैं।

बता दें प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सुखपाल नगर ईंट भट्ठे के निकट एक समाचार चैनल के पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। शराब माफिया के विरुद्ध खबर चलाने वाले पत्रकार ने बीती 12 जून को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी।

 

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
Advertisement