June Maah Vrat Tyohaar : व्रत और त्योहारों की कड़ी में जून का महीना बहुत ही श्रेष्ठ माना जाता है। इस माह में सूर्य उपासना का विशेष फल प्राप्त होता है। हिंदी पंचांग के अनुसार,ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से जून माह आरंभ हो रहा है। योगों में विशेष सर्वार्थ सिद्धि योग इस दिन पड़ रहा है। मान्यता है कि इस योग में आरंभ किये गये सभी काम बिना बाधा के पूर्ण होता है। आइये जानते है जून के महीने के प्रमुख त्योहारों की तिथि के बारे में।
पढ़ें :- Amla Navami 2024 : आंवला नवमी के दिन व्रत रखने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती, करें आंवले का दान और सेवन
जून में आने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार
2 जून, गुरुवार- रंभा तृतीया
9 जून, गुरुवार- गंगा दशहरा
11 जून, शनिवार- निर्जला एकादशी, गायत्री जयंती
12 जून, रविवार- प्रदोष व्रत
14 जून, मंगलवार- संत कबीर जयंती, वट सावित्री व्रत (पूर्णिमा अनुसार)
17 जून, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत
24 जून- शुक्रवार- योगिनी एकादशी
27 जून- सोमवार- मासिक शिवरात्रि व्रत
28 जून- मंगलवार- दर्श अमावस्या
30 जून, बृहस्पतिवार- आषाढ़ नवरात्रि प्रारंभ