1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. शैंपू के बाद हेल्दी और शाईनी और स्मूथ बालों के लिए जरुरी होता है कंडीशनर

शैंपू के बाद हेल्दी और शाईनी और स्मूथ बालों के लिए जरुरी होता है कंडीशनर

बालों को कंडीशन करने से बाल सॉफ्ट और मॉइस्चराइज रहते है। क्योंकि कंडीशनगर में एमोलिएंट और सिलिकॉन जैसे मॉइस्चराइजिंग एजेंट होते है। से स्प्लिट एंड्स को सॉफ्ट करने और बालों में नमी बनाएं रखने में मदद करते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बालों को कंडीशन करने से बाल सॉफ्ट और मॉइस्चराइज रहते है। क्योंकि कंडीशनगर में एमोलिएंट और सिलिकॉन जैसे मॉइस्चराइजिंग एजेंट होते है। से स्प्लिट एंड्स को सॉफ्ट करने और बालों में नमी बनाएं रखने में मदद करते हैं। कंडीशनर करने से बाल हेल्दी और शाईनी और स्मूथ होते है। शैंपू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाने से बालों में नमी और न्यूट्रीशन देता है।

पढ़ें :- Bariatric Surgery : श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का बैरिएट्रिक सर्जरी ने बदल दिया पूरा लुक, जानिए विस्तार से इसके बारे में

कंडीशनर में एलिमेंट्स होते हैं जो आपके हेयर्स को मुलायम बनाते हैं और उनको उलझने से बचाते हैं जब बाल उलझेंगे कम तो टूटेंगे भी कम। कंडीशनर बालों की सतह को चिकना करके उसमे नमी बनाएं रखने में मदद करता है ताकि वो शाइनी और स्मूद लगें। इसके रेगुलर यूज करने से ये हेयर्स में इलास्टिसिटी आती हैं साथ ही साथ आपके बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करता हैं और उसकी खोई हुई चमक लौटाता है।

कंडीशनर आपके हेयर्स के लिए शील्ड की तरह काम करता हैं जो आपके बालों का यूवी रेज, पॉल्यूशन और हीट से बचाव करता है। ये सिर में होने वाली जलन, ड्राइनेस को कम करता है और एक हेल्दी पीएच लेवल को बढ़ाता है। इसलिए बालों के वॉशिंग रूटीन में कंडीशनर को शामिल करना जरुरी हैं।

अगर बालों में कलर करते हैं तो कंडीशनर करने से कलर को फीका होने से बचाता है। बाल लंबे समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंडीशनिंग एजेंट बालों के क्यूटिकल को टाइट करता है। इससे हेयर्स पर लगाया गया रंग फीका नहीं पड़ता।

पढ़ें :- VIDEO : जब पीएम से क्रिकेटर हरलीन ने पूछ लिया स्किन केयर रूटीन, बोलीं- आप बहुत ग्लो करते हो, फिर मोदी ने पकड़ लिया अपना सिर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...