Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. jyeshth maah Masik Shivaratri 2022:इस दिन ज्येष्ठ माह की शिरात्रि, भोलेनाथ का चढ़ाएं गंगाजल

jyeshth maah Masik Shivaratri 2022:इस दिन ज्येष्ठ माह की शिरात्रि, भोलेनाथ का चढ़ाएं गंगाजल

By अनूप कुमार 
Updated Date

jyeshth maah Masik Shivaratri 2022 :  भगवान शिव की पूजा अर्चना और उनकी कृपा पाने के लिए मासिक शिवरात्रि सर्वोत्तम दिन है। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। मासिक शिवरात्रि पर भागवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि पूरे मनोयोग से जो भक्त   इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते उनकी सभी बाधाएं भगवान भोलेनाथ हरते है। इस दिन शिवलिंग पर अभिषेक करने और शमी , धतूरा, विल्वपत्र ,चंदन, गंगाजल, गाय का दूध, अक्षत्, सफेद शक्कर, फूल, फल, शहद चढ़ाने से शिव भगवान प्रसन्न् होते है।

पढ़ें :- Varuthini Ekadashi : वरुथिनी एकादशी व्रत करने से सभी पाप भी मिट जाते है, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

मासिक शिवरात्रि 2022 तिथि
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 28 मई दिन शनिवार को दोपहर 01 बजकर 09 मिनट पर हो रही है। यह तिथि अगले दिन 29 मई दिन रविवार को दोपहर 02 बजकर 54 मिनट तक मान्य रहेगी। उदया तिथि के आधार पर मासिक शिवरात्रि की पूजा और व्रत 28 मई को किया जाएगा।

Advertisement